Mahadev Quotes in Hindi Images | shiva Quotes | bholenath Quotes
_||ह༢ ह༢ મह!देव|| 🌸✨
ये दिखावे की दुनिया मुझे पसंद नहीं मेरे महादेव अब तो बस आप ही मेरी पूरी दुनिया हो 🌎
I don’t like this world of pretense, my Mahadev, now only you are my whole world.
मुझे परवाह नही किसी और के साथ की, जब कृपा हो मुझ पर मेरे भोलेनाथ की।
I don’t need anyone’s company, when I have the blessings of my Lord Shiva
बदलता तो हर जीव है, और जो ना बदले वो मेरे शिव है।
Every living being changes, and the one who does not change is my Lord Shiva.
मैंने कभी किसी को नीचे गिराकर अपनी पहचान नहीं बनाई, मैंने कभी किसी को रुलाकर अपने चेहरे पर मुस्कान नहीं लाई, क्योंकि मेरे महादेव ने मुझे कभी ये नहीं सिखाया।
I never made my identity by pulling anyone down, I never brought smile on my face by making anyone cry, because my Mahadev never taught me this.
जो वफादार होते हैं वे पहाड़ों पर भी अपना जीवन गुजार लेते हैं जबकि बेगैरत लोग महलों में भी बिछड़ जाते हैं।
Those who are loyal can spend their lives even in the mountains while the shameless people get separated even in palaces.
बात तो simpal है जिसे महादेव पसंद है मुझे वो पसंद हैं।
It’s simple, I like the one who likes Mahadev
मैं ना तो सर्वश्रेष्ठ हूँ, ना ही विशेष हूँ, मैं तो बस महादेव का एक छोटा सा दास हूँ
I am neither the best nor special, I am just a small servant of Mahadev.
Best positive quotes in hindi with images
खुद को खोकर ही माता पार्वती ने अपनी अस्तित्व को पाया, सच्चा प्रेम क्या होता है, माता पार्वती ने पूरे ब्रह्मांड को बताया
Only by losing herself did Parvati find her existence, Parvati told the entire universe what true love is.
माया को पसंद करने वाला नष्ट हो जाता है और महादेव को पसंद करने वाला संवर जाता है।
The one who likes Maya gets destroyed and the one who likes Mahadev gets improved.
महादेव के भोलेपन को आप अपना मंत्र बनाइए आपको जीवन का नया एक अर्थ मिलेगा ।
If you make the innocence of Mahadev your mantra, you will find a new meaning in life.